डॉ संतोष यादव, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट के साथ साक्षात्कार

डॉ संतोष यादव, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल के सीनियर कार्डियोलॉजिस्ट के साथ पत्रकार रामधारी यादव ने ओमी क्रोनो वायरस को लेकर की खास बातचीत - 

सवाल: ओमीक्रोन वायरस क्या है ,क्या यह कोविड-19  से ज्यादा खतरनाक है इस पर अपनी राय दें|

कोविड-19 के डेल्टा वैरिएंट  6 से  7 गुना ज्यादा खतरनाक है ओमी कोरोनावायरस डेल्टा वैरीअंट से 30 गुना ज्यादा म्यूटेशन क्षमता होती है एक तरह से समझ लीजिए 30 गुना म्यूटेशन क्षमता का मतलब है कि जहां को भी 1 लोगों को प्रभावित करता था वहां पर वह आमिक्रोन 30 लोगों को प्रभावित करेगा यह बहुत तेजी के साथ अपना प्रभाव फैल आएगा इसका पता जिनोम सीक्वेंसिंग  से चलता है जिनोम सीक्वेंसिंग अपने देश में बहुत ज्यादा अवेलेबल नहीं है कुछ ही कुछ ही संस्थान हैं जहां पर इसकी सुविधा उपलब्ध है अतः हमें सावधान रहने की जरूरत है जहां तक भारत की बात है तो अभी तक यह धीरे-धीरे पांव पसार रहा है अफ्रीका के देशों से आए लोगों से पता चला कि ओमी क्रोन वायरस है जिससे कुछ लोगों में जांच में पता चला के ओमीक्रोनो वायरस के प्रभाव में है, यह तेजी के साथ वापस आ रहा है और इससे विदेश के आवागमन प्रभावित हो रहे हैं जहां तक भारत का सवाल है भारत में अपने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद करने की कोशिश में है

सवाल: कोविड-19 में जो टीकाकरण हुआ है वह कितना प्रभावी होगा?

देखिए अभी भारत में 40% लोग ऐसे हैं जिनको कोविड का टीका नहीं लगा हुआ है यह डाटा गवर्नमेंट ऑफ इंडिया का है भारत अभी पूरी तरीके से वैक्सीनेटेड नहीं है आप सोचिए कि वैक्सीन लगने की शुरुआत 16 जनवरी 2021 से हुई है और अभी तक टीका का प्रभाव धीरे धीरे कम हो जाता है और इसको इम्युनिटी बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज की भी आवश्यकता पड़ सकती है ओमीक्रोन वायरस को लेकर अभी रिसर्च चल रहे हैं इसमें आगे क्या होगा इस बारे में जानकारी दी जाएगी !

सवाल: डॉक्टर साहब दिल की बीमारी व अन्य बीमारियों में यह वायरस कितना घातक हो सकता है जो लोग इन बीमारियों से ग्रसित है उनके लिए? 

इसकी मारक क्षमता जैसे कि हमने बताया था कि 30 गुना ज्यादा है कोविड-19 से तो इसमें वही पुराने तरीके से जैसे मास्क, सैनिटाइज यूज करना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना आदि शामिल है मास्क  ना केवल कोरोना और ओमीक्रोनो वायरस से बल्कि गंभीर बीमारियों जैसे इनफ्लुएंजा, ट्यूबरक्लोसिस से, निमोनिया से और कई अन्य वायु जनित बीमारियों से भी बचाता है अभी तक हम लोगों की यह आदत में आ रहा था और मास्क लगा रहे थे लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोग सामाजिक स्थानों पर भी मस्त नहीं लगा रहे हैं शादियों का सीजन चल रहा है इसमें भी कोई मासी यूज नहीं कर रहा है तो इससे भी लोगों को बचना चाहिए और मास्क लगाना चाहिए

सवाल: डॉक्टर साहब यह है बच्चों पर कितना प्रभाव डालेगा क्योंकि अभी हाल ही में एक बात निकल कर आई थी कि करोना कि दूसरी लहर बच्चों पर ज्यादा प्रभावी होगी इस पर आप क्या कहेंगे?

अभी बच्चों पर इस तरह का कोई प्रभाव इस वायरस का नहीं देखा गया है जो डब्ल्यूएचओ ने बताया है उसमें ज्यादातर मरीजों को देखा गया है कि वह वयस्क ही थे अभी इस पर अध्ययन चल रहा है की किन लोगों को कैसे ज्यादा प्रभावित कर सकता है यह वायरस डॉ संतोष यादव ने यह संदेश दिया कि लोग मास्क लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें इससे उम्मीद क्रोम वायरस के प्रभाव से बचा जा सकता है

लेखक के बारे में

डिस्क्लेमर:

ऊपर व्यक्त विचार लेखक के निजी हैं और ये आवश्यक रूप से आजादी.मी के विचारों को परिलक्षित नहीं करते हैं।

Comments

जनमत

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति महामारी जैसी परिस्थितियों से निबटने के लिए उचित प्रावधानों से युक्त है?

Choices