मुक्त व्यापार नीति पर एटलस वैश्विक पहल के टाम जी पाल्मर

जनवरी 1, 2009 को एटलस वैश्विक पहल की घोषणा करी गयी. टॉम पामर के नेतृत्व में शुरू हुई इस पहल के ज़रिये विश्व में मुक्त व्यापार, शांति और सम्पन्नता का लक्ष्य रखा गया. उदारवादी सोच के पालनकर्ताओं का इस पहल में विशेष योगदान रहा.

पामर ने बताया की इस पहल के अन्दर विश्व की अनेक भाषाओँ जैसे रूसी, फ्रेंच, स्वाहिली और हिन्दी में एटलस की उदारवादी सोच प्रसारित करने वाली वेबसाइट्स को भी चालू किया गया.

Comments

जनमत

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति महामारी जैसी परिस्थितियों से निबटने के लिए उचित प्रावधानों से युक्त है?

Choices

वीडियो