fredric-image

फ्रैडरिक बास्तियात

फ्रैडरिक बास्तियात का जन्म 30 जून 1801 को बेयोन, फ्रांस मे हुआ था। आर्थिक सिद्धांत को लोकप्रिय बनाने में उनका बहुत बड़ा योगदान था। उनको आज उनके व्यंग्य 'द पिटिशन ऑफ द केंडलमेकर्स' के लिए जाना जाता है। 1846 में लिखे गए इस व्यंग्य में मोमबत्ती बनाने वालों का एक समूह सरकार के सामने सूरज से मिल रही अनुचित (अनफेयर) प्रतिस्पर्धा से बचाने की गुहार लगाता है। संरक्षणवाद की इतने सधे हुए शब्दों में खिल्ली उड़ाने वाला दूसरा व्यंग्य मिलना मुश्किल है।

फ्रैडरिक बास्तियात के जीवन एवं कृतित्व के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें